हरिद्वार।
वन विकास निगम रवासन नदी गेट नंबर 2 से खनन सामग्री लेकर आने जाने वाले वाहनों से रवासन नदी पुल के किनारे से निकलकर एकदम हाईवे पर खनन सामग्री से भरे वाहनों के साथ धूल भरा गुब्बार उडता रहता है। जिससे हाईवे पर आने—जाने वाहन वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड$ता है। कई बार तो धूल का गुब्बार इतना खतरनाक होता है कि सामने से आ रहे वाहन एकदम से खनन सामग्री से भरे वाहन हाईवे पर आता हुआ नहीं दिखाई देता। जिससे दुर्घटना का भय सताता रहता है। हाईवे पर चलने वाले यात्री वाहनों साथ ही अन्य वाहन से आने जाने वाले कई यात्री वाहनों के चालकों जिनमें सतपाल, लोकेंदर, धर्मवीर, राकेश आदि का कहना है कि जहां से खनन सामग्री लेकर हाईवे तक खनन के वाहन चलते हैं उस मार्ग पर विभाग द्वारा पानी का छिडकाव करना चाहिए। जिससे हाईवे आने जाने वाले वाहन वाले वाहन चालकों व वाहन यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने में परेशानियों का सामना ना करना पड$े। साथ ही इस जगह पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस विषय पर वन विभाग चिडि$यापुर के वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने बताया कि वैसे तो वन विकास निगम द्वारा मार्ग में पानी का छिडकाव किया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी मार्ग में धूल उडने की शिकायत है तो वन विकास निगम के कर्मचारियों को खनन मार्ग पर पानी छिडकाव के लिए कड$ी हिदायत दी जाएगी जिससे मार्ग में धूल ना उड$े।