Uncategorized

खण्डहर में मिला अज्ञात का कंकालनुमा शव

बहादराबाद।
पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कालेज के पास स्थित खंडहर नुमा एक बिल्डिंग में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने सूचना पर तत्काल मौके का मुआयना किया। मौके पर पाया कि खंडहरनुमा बिल्डिंग के प्रथम तल पर पीछे की तरफ स्टोर नुमा कमरे में एक व्यक्ति का शव (कंकाल) पड़ा है, जिसकी खोपड़ी धढ़ से अलग है। मौके पर ही छत पर लगे लोहे के पिलर से गमछा और नायलन की रस्सी से संयुक्त फंदा भी बरामद हुआ है। जिससे प्रतीत होता है कि शव का सर नायलन की रस्सी से पुराना होने की वजह से अलग हुआ है । प्रथम दृष्टया शव 2 से 3 माह पुराना लग रहा है। प्रारीम्भक तौर पर किसी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रतीत होता है। मृतक के बारे में जानकारी करने पर शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का पंचायत नामा तैयार कर शव को 72 घंटे के लिए राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार मोर्चरी में रखवाया गया  है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *