कोविड के दौरान स्कूल छोड़ चुके छात्रों को निशुल्क पाठ्य एवं लेखन सामग्री वितरित करते महामंडलेश्वर स्वामी गिरधर गिरी जी महाराज
आज दिनांक 7/5/2022 को श्री कृष्ण पूर्ण दिव्य चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री कृष्ण निवास आश्रम कनखल हरिद्वार द्वारा रविदास मंदिर जगजीतपुर कनखल में ट्रस्ट व आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी गिरिधर गिरी जी महाराज एवं स्वामी महेंद्रानन्द जी महाराज द्वारा गरीब परिवारों के 120 छात्रों को निशुल्क पाठ्य एवं लेखन सामग्री का वितरण किया गया । इस अवसर पर स्वामी गिरिधर गिरि जी महाराज ने कहा कि देश की उन्नति तभी होगी जब हर बच्चा शिक्षित हो केवल शिक्षा से ही कल के समृद्ध भारत का निर्माण संभव है, इसके लिए सबको मिल कर प्रयास करना होगा । स्वामी महेन्द्रानंद जी द्वारा बताया गया कि केवल सरकार के प्रयास नाकाफ़ी रहेंगे सभी शिक्षित हों इसके लिए हर स्तर पर समाज के सभी वर्गों को अपना अपना योगदान देना होगा। बता दें कि सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत नीलधारा धोबीघाट एवम रविदास मंदिर जगजीतपुर में शिक्षण क्लास संचालित की जाती हैं । स्वामी जी से संवाद करते हुए बच्चों ने उन्हें अपने डॉ, इंजीनियर, पुलिस में जाने के सपने के बारे में बताया, यह भी बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी पढ़ाई बन्द हो गयी थी और स्कूल बीच में छोड़ना पड़ गया था, अब वह यहां पढ़ने आकर बहुत खुश हैं यहां फीस भी नहीं लगती, और अब ट्रस्ट द्वारा कॉपी पेंसिल रबर कलर भी मिल गए हैं, बस गर्मी बहुत हो गयी है इसपर महाराज जी द्वारा खाद्य सामग्री एवं कॉपी किताबों के वितरण के साथ शिक्षण स्थल पर नए पंखे लगवाने को भी आश्वस्त किया । और यह भी कहा कि श्री कृष्ण पूर्ण दिव्य चैरिटेबल ट्रस्ट हरिद्वार आगे भी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अपना व्यापक योगदान देता रहेगा ।