Uncategorized

कॉलेज में छात्रों को दी नेशनल कैरियर सर्विस की जानकारी

हरिद्वार।

श्रवण नाथ मठ जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर (एसएमजेएनल) महाविद्यालय में आज कैरियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ व आन्तरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं को नेशनल कैरियर सर्विस की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय, हरिद्वार से आये राहुल विजय जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र-छात्राओं को नेशनल जाॅब पोर्टल के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2015 में भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये जाॅब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। वर्तमान में पोर्टल पर 457000 नौकरियाँ उपलब्ध हैं। उन्होंने बतया पोर्टल पर अभ्यर्थियों द्वारा घर बैठे ही रोजगार हेतु आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
काॅलेज कैरियर काउंसिलिंग के प्रभारी विनय थपलियाल ने नेशनल जाॅब पोर्टल की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि इसके द्वारा रोजगार के इच्छुक एवं रोजगार देने वालों को एक ही मंच मिल जाता है। इसके साथ ही घर बैठे आनलाईन रोजगार के अवसरों की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे रोजगार के इच्छुक युवा प्लैसमेंट कम्पनियों की अनावश्यक सेवायें लेने से बच जाते हैं तथा समय व धन दोनों के अपव्यय से भी बचते हैं।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभेच्छायें प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में युवा ऊर्जा को सही दिशा में अग्रसर करेंगे।
इस अवसर पर डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, कैरियर काउंसिलिंग सैल के सदस्य डाॅ. विजय शर्मा व दिव्यांश शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, नेहा गुप्ता, दीपिका आनन्द, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. लता शर्मा सहित काॅलेज की छात्रा आंचल, लक्ष्मी, खुशी, रानी, ऋषि, अजय सैनी, पूजा, अभिलाषा, अंजली, शिल्पी, सुरभि, भूमिका, सूरज, अभिषेक नितिन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *