उधम सिंह नगर।
काशीपुर घर से कालेज के निकली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। लापता युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मोहल्ला कटोराताल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 11 अप्रैल को उसकी 22 वर्षीय पुत्री घर से कालेज जाने के निकली थी। परंतु वह वापस नहीं लौटी। संभावित जगहों पर तलाशने के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।