उत्तराखंड हरिद्वार

किशोरी का अपहरण करने वालेे महिला समेत पांच गिरफतार

हरिद्वार।
सिडकुल पुलिस ने ढाई माह पहले किशोरी को अपहरण करने वाले महिला समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से अपहृत की गई किशोरी को बरामद किया। किशोरी के परिजनों की आेर से सिडकुल थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था।आरोपितों को मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में
में पेश कर जेल भेज दिया। पीडि$ता का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में 16४ के बयान दर्ज करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि  क्षेत्र में रहने वाली महिला निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (हाल ग्राम हेतमपुर सिडकुल) ने 26 मार्च 2२ को तहरीर देकर नाबालिग बहन का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया गया है। पीडि$ता की आेर से अपहरण करने वालों को नामजद किया गया था। आरोपितों की तलाश करते हुए  छापेमारी की गई। मुखबिर की सूचना पर एक नामजद आरोपी करण कश्यप पुत्र राम कुमार निवासी बरमोली बिलसण्डा पीलीभीत उत्तर प्रदेश  को लेबर चौक सिडकुल से दबोच लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही से अपह्त किशोरी को रिक्शा स्टेण्ड बहादराबाद से बरामद कर अन्य आरोपितों को दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ के करने के दौरान आरोपितों ने अपना नाम मोनू पुत्र अमर सिंह निवासी बड$ा कीरतपुर बिजनौर (हाल शिवम विहार कॉलोनी रोशनाबाद
सिडकुल) राजपाल लोधी पुत्र रतिराम लोधी निवासी मक्खनपुरा भागूवाला छतरपुर मध्य प्रदेश व पत्नी लक्ष्मी लोधी, नंदलाल लोधी पुत्र गोकल लोधी निवासी रमपुरा गोरखपुरा भांगवा छतरपुर मध्य प्रदेश बताया है। पुलिस ने नामजद आरोपियों को मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *