हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक का पुलिस में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश की जा रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि शनिवार की देर शाम बाइक सवार युवक सराय रोड की तरफ मुड$ रहा था तभी तेज गति से आ रही कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत घटनास्थल से फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंच कर बाइक सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी। अस्पताल में घायल की गंभीर स्थिति देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान गुरु सेवक सिंह (28) निवासी ग्राम एथल पथरी की मौत हो गई। घायल युवराज सिंह (13) व मंगल सिंह (7) का इलाज चल रहा है। मृतक दूध की डेयरी का काम करता था। कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। अपने रिश्तेदार के बच्चों के साथ हरकी पौड$ी से घर लौट रहा था। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल कर टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है।