हरिद्वार।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए नरेश शर्मा का हरिद्वार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय सैनी के संयोजन में आप कार्यकर्ताआें ने हाईवे स्थित होटल में स्वागत किया। नवनियुक्त आप प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है। उसका पूरी निष्ठा से पालन करते हुए पार्टी की नीतियों को आगे बढ$ाएंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व अगले वर्ष होने वाले हरिद्वार एवं रूड$की नगर निगम के चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों को पूरे दमखम से चुनाव लड$ाएंगे। संजय सैनी ने कहा कि नरेश शर्मा अनुभवी नेता हैं। उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष व हरिद्वार तथा रूड$की नगर निगम का प्रभारी मनोनीत कर पार्टी ने उचित निर्णय लिया है। नरेश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी एकजुट होकर जनपद में होने वाले सभी चुनावों में प्रतिभाग करेगी। संजय सैनी ने कहा कि लगातार बढ$ रही महंगाई गरीब, मध्यम वर्ग के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। महंगाई के विरोध में जल्द ही पार्टी कार्यकर्ता सड$कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। स्वागत करने वालों में नवीन मार्या, डा$युसूफ, प्रदीप सैनी, सुफियान अली, जातिराम, सुदीप गुप्ता, अनिल सती, खालिद हसन, अकरम, संजू नारंग, नवनीत राठी, गीता देवी, दीप्ति चौहान, रविन्द्र शर्मा, रेनू चौहान, अम्बरीष गिरी, मौसीन अब्बासी, मनोज कश्यप, अमित कुमार, प्रवीण गुप्ता आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।