हरिद्वार।
फाल्गुन माह की कांवड में गंगाजल भरकर शुक्रवार को अंतिम दिन होने के कारण हरिद्वार से नजीबाबाद हाईवे पर डाक कावड$ ले जाने वाले कांवडियों का लगातार दौडना वह साइलेंसर निकली बाइक द्वारा जबरदस्त आवाज चारों आेर गूंज रही थी। बाइकों की आवाज के साथ ही डीजे की आवाज से वातावरण चारों आेर केवल जय भोले की जय भोले की आवाज आ रही है।
नजीबाबाद— हरिद्वार पर शुक्रवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई नजर आ रही थी। जलाभिषेक के समय तक पहुंचने की हर श्रद्धालु भक्तों को जल्दी थी जिसके कारण गंगाजल लेकर बाइक डीसीएम कार डाक कावड$ का पूरी तरह से हाईवे पर बोलबाला था। जिससे हाईवे पर प्रतिदिन आने जाने वाले बाइक सवार कार आदि लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड$ा। भागूवाला से हरिद्वार जाने वाले मदन सिंह, चंद्रपाल सिंह, रणधीर, सुनील सिंह आदि ने बताया हम लोग प्रतिदिन अपने गांव से हरिद्वार काम करने के बाइक से जाते हैं लेकिन आज हमें अपने गांव से हरिद्वार पहुंचने में जगह-जगह जाम के कारण लगभग 4 घंटे लग गए जो जब से कावड$ शुरू हुई तब से आज तक का सबसे बड$ा यातायात का धीरे-धीरे चलना है। जाम लग जाना बड$ी परेशानियों का सामना करना पड$ा लगभग 4 घंटे में हरिद्वार से अपने घर पहुंचे। साथ ही उनका कहना था यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर जगह पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर रहे थे।