उत्तराखंड हरिद्वार

कांग्रेसियों ने विद्युत सब स्टेशन पर की तालाबंदी,अधिकारियो के फूले हाथ पांव

हरिद्वार।
जिला पंचायत सदस्य लालढांग के प्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता गुरजीत लहरी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के सब स्टेशन गैंडीखाता में विद्युत विभाग की अनियमितता के कारण व विद्युत सप्लाई सही ना होने के संबंध में 2 घंटे का तालाबंदी का एेलान किया गया था। लहरी के नेतृत्व में अधिक से अधिक लोगों के साथ सब स्टेशन पर उपस्थित हुए जिसके 5 मिनट बाद जेईई एवं अधिशासी अभियंता पहुंच गए थे। उनके सामने समस्याएं रखी गई, जिसका निदान तुरंत किया गया। उदाहरण के लिए जिसका एक साल से विद्युत कनेक्शन की रसीद नहीं मिली 1 मिनट के बाद रसीद मिल गई। समस्याआें के निराकरण के संबंध में विभाग द्वारा लिखकर दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याआें का समाधान किया जाएगा साथ ही गांव स्तर पर कैम्प लगाकर सब की समस्याआें को सुना जाएगा और उनका निदान वहीं पर किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में तेग सिंह पोखरियाल, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भगवान सिंह उत्तराखंडी, युसूफ गुर्जर, कपिल सैनी, मुमताज गुर्जर, विजेंद्र सैनी, अशोक सैनी, प्रशांत सैनी, गजेंद्र बृजपाल सैनी, राजकुमार सैनी, मोनू सिंह, सुरेंद्र सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *