सावधान सड़क पर चलते ट्रक चालक से ना भिड़े ! कहासुनी होने पर स्कूटी सवार को ट्रक चालक ने कुचला
हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले स्कूटी सवार की ट्रक चालक के साथ कहासुनी हो जाने पर ट्रक चालक ने स्कूटी सवार युवक को ट्रक से कुचल दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि दुर्गानगर भूपतवाला निवासी अनीता ने तहरीर देकर एक फरवरी की रात उसके पति ऋषभ श्रीवास्तव अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर श्यामपुर कांगड$ी की तरफ से घर लौट रहे थे। चंडीघाट पुल के समीप उनका एक ट्रक चालक से गलत तरीके से वाहन चलाने को लेकर विवाद हो गया। चंडी चौक पर जब उन्होंने ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसके पति पर ट्रक चढ$ाकर कुचल दिया जिसके उसकी मौत हो गयी। तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक मोनू कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लतीफपुर थाना थडियाआे जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश को सप्तऋषि क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।