उत्तराखंड हरिद्वार

करोड़ों की ठगी करने वाले के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज 

 

हरिद्वार
 कारोबार में मोटा मुनाफा का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले नटवरलाल के खिलाफ सिडकुल थाने में एक और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है आरोपी ने पीड़ित से कारोबार में मोटा मुनाफा का झांसा देकर 10 लाख की रकम हड़प ली थी आरोपी के पकड़े जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना बताई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
 सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अंतरिक्ष सिटी सिडकुल निवासी अभिनव शर्मा पुत्र सतीश शर्मा ने तहरीर देकर 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया पीड़ित ने तहरीर में जानकारी दी कि उसकी रविंदर पुत्र श्यामलाल निवासी खेड़ी संपला रोहतक हरियाणा से कुछ समय पहले संपर्क हुआ था जिसने उसे आटा चक्की के कारोबार में 10 लाख रुपए लगवा कर हर महीने मुनाफा देने का आश्वासन दिया था दोनों के बीच बातचीत हो जाने के बाद 10 लाख की रकम रविंदर के बताए गए अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दी थी अभी हाल ही में खानपुर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने लोगों को मोटा नौकरी का झांसा देकर ऑन लाइन करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था आरोपी की फोटो व नाम पता छपने के बाद उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का आभास हुआ करोड़ों की ठगी करने वाला जो व्यक्ति पकड़ा गया था उसी ने उससे आटा चक्की कारोबार में 10 लाख रुपए लगवा कर हर महीने मुनाफा देने का आश्वासन दिया था थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *