Uncategorized

कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी -पीडित ने दर्ज कराया आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले पंजाब के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नामजद मुकदमे में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अशोक पांडे पुत्र उमाशंकर पांडे निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल ने तहरीर देकर बताया कि 1 जुलाई 2020 में उसके फोन नंबर पर अनजान नंबर से काल आई। फोन करने वाली महिला ने अपना परिचय महक शर्मा के नाम से दिया। महिला ने बताया कि उनकी कंपनी बीसीसी इंटरनेशनल कंसलटेंट सेक्टर-64 मोहाली चंडीगढ पंजाब बेरोजगार युवकों को कनाडा में नौकरी लगवाती है । कंपनी शुरू में 25 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम पर लेती है। उसके अलावा नौकरी लग जाने पर एक लाख रुपए लिया जाता है। महक शर्मा से फोन पर बात होने के बाद वह चंडीगढ आफिस में गया जहां उसने कंपनी के मालिक तरुण कुमार, बारिश सिंह सरदार, अरुण कुमार, गुरविंदर कौर व आयशा से मिलवाया। कंपनी के आफिस को देखकर उसे यकीन हो गया कि कनाडा में बेरोजगार युवकों को नौकरी मिल जाएगी। कंपनी के मालिक तरुण कुमार ने बातचीत कर यह भी आश्वासन दिया कि एक केंडिडेट के नौकरी मिल जाने पर उसे भी कंपनी 1 प्रतिशत कमीशन देगी । कंपनी के मालिक व कर्मचारियों की बातों के झांसे में आकर हरिद्वार पहुंच कर अपने कई परिचितों से कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर आनलाइन कंपनी के बैंक खाते में रकम डलवा दी। कंपनी में करीब एक दर्जन से ज्यादा परिचितों के पैसे डलवाने के बाद काफी समय बीत जाने पर भी किसी की नौकरी नहीं लगी तो कंपनी में जाकर संपर्क किया तो उन्होंने आफिस कहीं दूसरी जगह ले लिया था । दूसरे आफिस में पहुंच कर दी गई रकम के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया । इस संबंध में चंडीगढ के एसएसपी से भी मिलकर शिकायत कि पर कोई कार्यवाही न हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *