https://youtu.be/0hmc2_Mrf9s
हरिद्वार।
जिला प्रशासन ने जहां खनन क्षेत्रों में खनन पर बरसात के चलते रोक लगाई है वही कनखल थाने से महज 100 मीटर की रेंज में ही अवैध खनन का घाट खुल गया है सुबह पो पटने से पहले ही और देर रात तक रेत का खनन करने वाले खनन माफिया अपने अपने वाहन लेकर बाबा रामदेव आश्रम के निकट पहुंच जाते हैं जो दिन भर नहर में से रेत निकाल निकाल कर बेचने में लगे हैं यह खनन माफिया अवैध खनन में ऐसे वाहनों को लेकर आते हैं जिन्हें सरकारी विभागों द्वारा कभी का बाहर किया जा चुका है इनका हौसला इतना बढ़ चुका है कि यह राहगीरों से भी उलझने में कोई गुरेज नहीं करते कई बार इनके वाहनों से कई लोग टकराकर चोटिल भी हो जाते हैं। जिससे स्थानीय लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यह खनन कारी अपने वाहनों को रेत भरकर बाबा रामदेव के आश्रम के पीछे सर्वप्रिया विहार में खड़े कर देते हैं जिससे गंगा से निकली रेत और पानी कॉलोनी वासियों के लिए समस्या खड़ी कर देता है।