उत्तराखंड हरिद्वार

एसबीआई एटीएम में विक्षिप्त ने की तोडफ़ोड़

हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित एसबीआई एटीएम तोडे$ जाने की जानकारी लगते ही बैंक अधिकारियों ने हड$कम्प मच गया। जानकारी पर बैंक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया। मशीन से नगदी नहीं निकलने पर राहत की सांस लेते हुए पुलिस को घटना शिकायत की है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में एटीएम को क्षतिग्रस्त करने वाला मानसिक रुप विक्षिप्त लग रहा था।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि एसबीआई बैंक प्रबंधक ने सूचना दी कि उनकी शाखा का एटीएम मशीन को सोमवार देर रात को अज्ञात ने तोड$ने का प्रयास किया है। जिसकी जानकारी सुबह गार्ड के पहुंचने पर हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए एटीएम मशीन की निरीक्षण किया। बैंक प्रबंधक की आेर जानकारी दी गयी कि एटीएम मशीन से कोई नगदी नहीं निकाली। मशीन को तोड$ने का प्रयास करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया है। एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो देर रात करीब 1 बजे फक्कड$ दिखाई देने वाला शख्स फूटेज में देखा गया शायद वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। मशीन को झकझौरते हुए गिराने का प्रयास करता देखा गया।एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त हुई। बैंक प्रबंधक बजरंगी यादव ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त करने की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *