हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला का टप्पेबाज ने एटीएम कार्ड बदल दिया और खाते से 25 हजार 50 रुपये की रकम निकाल ली। महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, भावना निवासी ग्राम इक्कड कलां पथरी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि शुक्रवार की शाम को वह जटवाडा पुल के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए आई थी। इंटरनेट की समस्या होने के कारण पैसे नहीं निकल पा रहे थे। इसी बीच पीछे खड$े एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड साफ करके लगाने की बात कही। कुछ रकम निकाली।
आरोप है कि उस शख्स ने कार्ड हाथ से ले लिया और साफ करने लगा। तभी महिला ने उससे कार्ड वापस ले लिया। लेकिन इसी बीच टप्पेबाज ने कार्ड बदल लिया। तभी फोन पर खाते से 25, 50 रुपये निकलने का मैसेज आया। जिसे देख होश उड गए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।