हरिद्वार।
आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 5 एवं 6 नवंबर को उत्तरी हरिद्वार के गंगा स्वरूप आश्रम में होगा। जिसमें भारत के सभी प्रदेशों तथा केंद्र शासित राज्यों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम की आयोजक संस्था उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने दी।
भगत सिंह चौक स्थित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में अधिवेशन की तैयारी बैठक को अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुए फैडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों ने सदैव देश और समाज को नई दिशा देने का काम किया है, लेकिन नैतिक पतन के इस युग में देश और समाज की संवैधानिक एवं सामाजिक व्यवस्थाआें का संचालन भली प्रकार से न होने के कारण समाज विसंगति प्रधान होता जा रहा है। सम्मेलन में सामाजिक कुरीतियों को दूर कर राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा। बैठक में नरेश मोहन शर्मा, प्रदीप शर्मा, भानु प्रताप कुर्ल, अशोक मिश्रा, संजय शर्मा,गजेंद्र कौशिक, अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट, रमेश चंद शर्मा, पं. पदम प्रसाद सुवेदी, बृजेंद्र पालीवाल तथा उज्जवल पंडित सहित कईं विप्र बंधु उपस्थित थे। अंत में पूर्व विधायक तथा फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित भंवर लाल शर्मा के असामयिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।