Uncategorized

आरएसएस ने आयोजित की आर्थिक क्षेत्र से जुडे युवाओ की गोष्ठी

हरिद्वार।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पर्क विभाग हरिद्वार नगर द्वारा युवा सीए, कम्पनी सेकेट्ररी, टेक्स अधिवक्ता, एमबीए फाइनेंस के छात्र-छात्राआें के लिए संघ परिचय संगोष्ठी का आयोजन शुभारंभ बैंकट हाल में किया गया।
इस अवसर मुख्य वक्ता आरएसएस के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख सीए आनन्द ने आर्थिक क्षेत्र से जुडे युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है। समाज में रहकर किसी न किसी रूप में सकारात्मक सक्रियता बनाये रखना, संघ कार्य ही है। संघ में स्वयं की प्रेरणा से राष्ट्रहित में समर्पण भावना से कार्य करते है। संघ में किसी भी प्रकार से आयु व समय का प्रतिबंध नही है। उन्होंने कहा की प्रतिदिन की दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर शाखा में जाये, यदि दिनचर्या से समय न मिल सके तो सप्ताह में एक दिन कुछ समय निकाल कर मिलन में जाएं, यदि सप्ताह में भी समय न मिल सके तो 15 दिन में एक बार मंडली कार्यक्रम में जाकर संघ से सक्रियता से जुड जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज संघ का विस्तार इतने व्यापक रूप में हो रहा है की आप किसी भी रूप में संघ विचार से जुड सकते है। संघ का कार्य आज शाखा वर्किंग के अलावा जन जागरण तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन—जन तक पहुँच रहा है। उन्होंने बताया कि आरएसएस विश्व का सबसे बडा समाजिक संगठन है। जो भारत के अलावा करीब 10 देशों में कार्य कर रहा है। बताया कि राष्ट्र व समाज के लिए कार्य करने वाले सभी लोग स्वंयसेवक है। उन्होंने कहा कि जो संघ में है वो संघ से बाहर नही निकल सकता। जो एक बार संघ में आ गया वह आजीवन संघ का स्वंयसेवक बन जाता है। प्रश्न—उत्तर सत्र में युवाआें की जिज्ञासाआें का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम की अयक्षता डा. अशोक पालीवाल व संचालन विभाग सम्पर्क प्रमुख सीए अनिल वर्मा ने किया। इस मौके पर प्रान्त सम्पर्क प्रमुख रमेश, संजय पंवार, अमित शर्मा, रजनी गुप्ता सहित शहर के युवा चार्टेट एकाउंटेंट, कम्पनी सेकेट्ररी, कर अधिवक्ता, एमबीए फाइनेंस के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *