Uncategorized

आनर किलिंग में किशोर की हत्या कर शव को घेर में दबाया

लक्सर।
करीब एक माह पूर्व ढाढेकी गांव में रात्रि में घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए किशोर का शव पुलिस ने गांव के ही एक युवक के मकान (घेर) से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र के ढाढेकी गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि 6 फरवरी की रात वे रोजाना की तरह घर में सो रहे थे। उसका 17 साल का बेटा कुलदीप उर्फ शेर सिंह तथा उससे छोटे 3 बच्चे भी घर में ही सो रहे थे। रात में किशोर अचानक लापता हो गया। यही नही वह तथा उसकी पत्नी घर के भीतर नींद बेहोशी की हालत में पड$े मिले थे। बाद में ग्रामीणों ने उन दोनों को डाक्टर के पास पहुंचाया। इलाज के बाद दोनों को होश आया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीत कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले में उस समय नया मोड$ आया जब ढाढेकी गांव निवासी सेठपाल कुछ ग्रामीणों के अलावा परिवार की ही एक नाबालिग युवती को साथ लेकर कोतवाली पहुंचा तथा उसने पुलिस को बताया कि यह युवती ही गायब हुए उसके पुत्र के बारे मे कुछ बता सकती है। पुलिस ने युवती से सख्ती से पूछताछ की तो युवती ने पूरी घटना का खुलासा करते वह बताया कि उसके परिवार के ही दो युवकों ने रात्रि में घर से उठाकर कुलदीप की हत्या की थी। युवती द्वारा बताए गए युवको में से राहुल पुत्र मदन व एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर उसके घर (घेर) में से ही एक गड्ढे के अंदर से युवक का शव बरामद कर लिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *