हरिद्वार।
कृषि उत्पादन मंडी समिति में दुकान पर बैठे आढ़ती पर दूसरे आढ़ती ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे हाथ की हड्डी टूट गई। पुलिस ने एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र माटा पुत्र ठाकुर दास निवासी हरिलोक कालोनी कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालपुर में आढ़ती है। जबकि ही मो. इनाम मंसूरी की भी आढ़त है। दोनों के बीच काफी समय से तनातनी चल रही है। जितेंद्र माटा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को वह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। तभी इनाम मंसूरी ने अपने कुछ साथियों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि बुरी तरह पिटाई कर दी। आसपास के दुकानदारों ने आकर किसी तरह बीच-बचाव कराया। जिसके बाद गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी देते हुए आरोपी निकल गए। पुलिस ने घायल को मेडिकल जांच के लिए भेजा। जहां हाथ की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी इनाम मंसूरी और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।