उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

समाज को संरक्षित रखने को उठाया बड़ा कदम, वाह वाही या शर्मनाक !

गांव में दूसरी बिरादरी में शादी करने वालो का होगा बहिष्कार सर्वसमाज की पंचायत में हुआ निर्णय

धनौरी।
आपको बता दे धनौरी क्षेत्र के अंबेडकर पार्क शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला गांव में समाजसेवी सोनू कश्यप की अध्यक्षता में गांव के सभी राजनीतिक सम्मानित लोगों की एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान गांव के सभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा निर्णय लिया गया कि  आजकल के नव युवको ने प्रेम प्रसंग कर गांव के अंदर ही शादी करने की जो आदतन परम्परा चला रखी है जो गांव परिवार समाज की इज्जत रोदकर घर से फरार हो रहे हैं। प्रेम प्रसंग  के चक्क र में एक परिवार की दूसरे परिवार से रंजिश हो जाती है। जिन लोगों की वजह से गांव के अंदर लड़ाई झगड़ा माहोल खराब हो रहा है और एक दूसरे के प्रति दुश्मनी बढ रही है। बैइक में फरमान जारी करते हुए कहा कि यदि भविष्य में कोई गांव का युवक युवती एेसा करता है, गाँव के ही दूसरे बिरादरी की युवती लेकर जाता है तो वह किसी भी बिरादरी से हो परिवार के लोग और गांव के सभी लोग सम्मानित लोग उस युवक युवती का बहिष्कार करेंगे। उसको गांव में रहने भी नही दिया जाएगा। घर परिवार उसका साथ देता है तो परिवार का भी समाज के लोग हुका पानी बंद करेंगे ताकि दूसरा कोई परिवार एेसी घटना में सहयोग ना करे। बैठक में कश्यप समाज के सभ्रांत लोगो ने यह तय किया कि यदि गांव का कोई युवक कश्यप समाज का युवक या युवती किसी भी समाज की युवती को लेकर अपने साथ लेकर गांव से फरार होते हैं तो उसका हुका पानी बंद और गांव में  सर्व समाज की बड़ी महा पंचायत होने के बाद उनको रहने नहीं दिया जाएगा और जल्दी ही एक समिति का गठन होगा। इस दौरान समाजसेवी सोनू कश्यप, वर्तमान प्रधान अली नवाज, समाजसेवी मीर आलम, समाजसेवी जीशान अली, समाजसेवी नाजिम, पूर्व प्रधान जान आलम, करण पाल मास्टर, समाजसेवी सुरेश सैनी, बसंत सैनी, पंकज सैनी, पूर्व प्रत्याशी पपीन राणा, टिल्लू सैनी, दिनेश सैनी, महेंद्र प्रधान, धन ङ्क्षसह कश्यप, सुरेश कश्यप, धर्मपाल कश्यप, पूर्ण कश्यप, अंबेडकर समिति अध्यक्ष पंकज कुमार, रविदास समिति विनोद कुमार, युवक मंगल दल अनुज कुमार, मनोज मास्टर, पूर्व प्रत्याशी नवाब प्रधान और आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद  रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *