हरिद्वार।
कृषि उत्पादन मंडी समिति में आढती की दुकान में गल्ले से एक लाख की नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के$ कब्जे से दस हजार की नकदी बरामद कर ली गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि योगेंद्र कुमार माटा की सब्जी मंडी में फल व सब्जी की आढती की दुकान है। 17 मई की सुबह दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी दिनेश बिष्ट निवासी वेस्ट गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन न्यू दिल्ली (हाल पता कोर्ट गंगनाली बेस हास्पिटल श्रीकोट थाना श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल) ने गल्ले में रखी एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। आरोपी रकम चोरी कर फरार हो गया था। मुकदमा दर्ज कर बाजार चौकी प्रभारी विकास रावत को जांच सौंपी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए खोजबीन कर बुधवार को आरोपी दिनेश बिष्ट को सुभाष नगर स्थित आम के बाग से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से दस हजार की रकम बरामद हुई है। चोरी की गई अन्य रकम आरोपी ने शराब पीने व जुआ खेलने में खर्च कर दी। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया।