हरिद्वार।
वन विभाग के वन बीट अधिकारियों का कार्य बहिष्कार शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने मांगों को लेकर धरनास्थल पर नारेबाजी भी की। वन बीट अधिकारियों की हड़ताल से वन विभाग में वनाग्नि सुरक्षा, कंट्रोल वार्निंग, वनाग्नि रोकथाम को लेकर गश्त सहित अन्य कार्य प्रभावित होने लगे हैं। वन बीट अधिकारी नियमाली 2016 लागू किए जाने, एक स्टार सुविधा और आवास भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर बीते गुरूवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए है। वन बीट अधिकारियों के कार्य बहिष्कार से फायर सीजन में वन विभाग की मुश्किले बढ सकती हैं। शुक्रवार को डीएफआे कार्यालय परिसर में धरना दिया। इस दौरान उत्तराखंड वन बीट अधिकारी वन आरक्षी संघ के उपाध्यक्ष दुष्यंत सैनी ने कहा कि वन बीट अधिकारी पिछले लंबे समय से नियमावली 2१६ लागू करने, एक स्टार सुविधा प्रदान किए जाने और चौकियों में तैनाती के दौरान आवास भत्ता प्रदान किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार लगातार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। जिससे वन बीट अधिकारियों में नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना देने वालों में महामंत्री ठाकुर सत्यवीर सिंह, रूपा सैनी, हेमा यादव, आरती, नंदनी पंवार, रूप सैनी, कुसुम, कविता, राधा देवी, राहुल नेगी, विक्की राजपूत, अभिषेक नोटियाल, भूपेंद्र कुमार, सुमित सैनी, रोहित सैनी, विपिन, देवेंद्र सिंह, योगेश कुमार, वैभव, हेमंत सहित बड$ी संख्या में वन कर्मचारी उपस्थित रहे।