हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में दस दिन पहले स्कूटी सवार महिला को रास्ते में रोक कर मारपीट उसके चार साल के मासूम के अपहरण करने के प्रयास में शामिल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीडि़ता की ओर से तहरीर देकर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद वारदात में शामिल महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 2 अगस्त को सुभाष नगर गली नंबर-9 में रहने वाली महिला ने तहरीर देकर दीपक सैनी पुत्र रणवीर सिंह प्रवीण सैनी पुत्र सुरेश सैनी, रणवीर पुत्र रिसाल सैनी व तीन महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में जानकारी दी कि 22 जुलाई को सभी ने एक राय होकर रास्ते में उसकी स्कूटी को रोक कर मारपीट की व चार वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और बच्ची को वापस दिलवा दिया। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की गई। घटना में शामिल महिला को रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिला मूल रुप से ग्राम ल्वाणी थराली चमोली की रहने वाली है। हाल निवासी मदनपुरी दिल्ली है। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

















































