उत्तराखंड स्वास्थ्य हरिद्वार

नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प सोमवार को कहाँ हो रहा आयोजित

हरिद्वार।

रोटरी क्लब रानीपुर 12वां निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प सोमवार से मेला हॉस्पिटल हरिद्वार में आयोजित कर रहा है। इस कैम्प में जर्मनी से आए  डॉक्टर ऑपरेशन करेंगे। यह जानकारी अरुण बजाज ने दी। बताया कि 20 नवम्बर से 29 नवंबर तक चलने वाले इस कैम्प में इलाज, दवाई, रहना, खाना सभी निःशुल्क है। जिन व्यक्तियों के जलने से, दुर्घटना की वजह से अथवा किसी अन्य वजह से जीवन यापन में कठिनाई आ रही है, वह इस कैम्प का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7417403484 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *