पीडिता ने दर्ज कराया तीन पर मुकदमा
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। अश्लील वीडियो और फोटो महिला के पति को भेज दिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले उसे गांव में ही रहने वाला अहसान बुलाकर अपने घर ले गया। जहां पहले से ही दिलशान और मुनैर मौजूद थे। यहां पहुंचने के बाद घर पर बुलाने का कारण पूछा। दिलशान ने डरा धमकाकर जबरन नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसकी अश्लील वीडियो, फोटो बना ली। अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करते हुए पति को भेज दिए। पूरे गांव में ये बात आग की तरह फैल गई। इसके बाद महिला ने थाने पहुंच कर पुलिस को शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी अहसान, दिलशान, गुलाम के खिलाफ आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।