लक्सर/विनीत चौधरी।
ग्रामीणो की शिकायत मिलने पर सड़क निर्माण कार्य में धांधली की पुष्टि हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने अकोढा खुर्द की ग्राम प्रधान को निलंबित कर दिया है।
लक्सर में भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लक्सर क्षेत्र के अकोढा खुर्द गांव की ग्राम प्रधान बसंती देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रधान पर यह कारवाई गांव की एक सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने और मामले की जांच के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश के बावजूद सड़क निर्माण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नही कराए गए थे।
जिलाधिकारी द्वारा इससे पहले लक्सर व खानपुर क्षेत्र में तैनात दो ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए जा चुका है। अब ग्राम प्रधान बसंती देवी को भी निलंबित कर दिया गया है।
















































