हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन लेकर जा रहे दो युवकों को नारकोटिक टीम ने गिरफ्तार किया। पकडेे गए युवकों से पूछताछ करने के बाद आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने देव भूमि ड्रग्स मुक्त अभियान के तहत जनपद में सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में नशा का धंधा करने वालों के विरुद्ध नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं। नारकोटिक टीम का भी गठन किया गया है। टीम में शामिल उपनिरीक्षक रणजीत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बहादराबाद क्षेत्र से नशीले इंजेक्शन लेकर पथरी की तरफ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर नारकोटिक टीम में क्षेत्र में घेराबंदी कर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया। रेगुलेटर पुल के पास स्थित गर्दा माता मंदिर तिराहा ज्वालापुर के पास से बाइक में सवार दो युवकों को आते देखा गया। पुलिस चेकिंग देख कर युवकों ने भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल तीस नशीले इंजेक्शन बरामद किए। कोतवाली ज्वालापुर लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम शाहिद पुत्र तहसील व जाहिद पुत्र जहांगीर निवासीगण ग्राम एकड$ खुर्द पथरी हरिद्वार बताया। नशीले इंजेक्शन बहादराबाद क्षेत्र में रहने वाले युवक के ज्वालापुर स्थित मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाए हैं। प्रतिबंधित इंजेक्शन मिलने के बारे में बताया कि वह नशा करने को ले जाते हैं। मेडिकल का कोई बिल नहंी मिला। किसी से खरीद कर ला जा रहे थे। टीम जांच में जुट गयी है। आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।

















































