उत्तराखंड हरिद्वार

निकाह कराने को लेकर थाने पहुंची दो किशोरी

हरिद्वार।
दो नाबालिग किशोरियों में दोस्ती का एेसा नशा चढ़ा कि जिंदगी भर साथ रहने की ठान ली। कोतवाली ज्वालापुर पहुंच कर पुलिस से निकाह कराने की गुहार लगाने लगी। पुलिस भी दोनों की बात सुनकर असमंजस में पड़ गयी। काफी समझाने के बाद परिजनों को बुलाकर थाने से अलग—अलग भेजा गया। एक किशोरी सहारनपुर की रहने वाली है तो दूसरी ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली है।  दोनों की पहली मुलाकात पिरान कलियर में हुई थी।
कोतवाली ज्वालापुर परिसर में दो किशोरियां एक-दूसरे के हाथ पकड़ कर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने किशोरियों से आने के कारण पूछा तो दोनों ने गिडग़ड़ाते हुए निकाह कराने की फरमाइश रख दी। किशोरियों की बात सुनकर महिला दारोगा उन्हें अपनेे साथ ले गयी। निकाह कराने की बात आखिर किशोरियों के मन में कहां से आयी उसकी तहे तक जाने की कोशिश की गयी। एक किशोरी ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली है जबकि दूसरी सहारनपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। ज्वालापुर में रहने वाली किशोरी अपने परिवार के साथ पिरान कलियर गई थी वहीं पर उसकी मुलाकात सहारनपुर में रहने वाली किशोरी से हुई। एक ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे से घुल मिल गई। फोन नंबर का आदान—प्रदान हो गया। फोन पर दोनों की लंबी—लंबी बातें होने लगी। दोनों जिंदगी भर एक साथ रहने को तैयार हो गयी। सहारनपुर में रहने वाली किशोरी ज्वालापुर पहुंची। परिजनों के विरोध होने का आभास होने पर पुलिस से मदद मांगने पहुंची। पुलिस ने दोनों को काफी देर समझा—बुझाकर कर परिजनों से संपर्क कर कोतवाली में बुलाया। परिजनों के साथ भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि किशाोरियां बहक गई थी उन्हें समझा—बुझा कर परिजनों के साथ भेजा गया। दोनों ने जूनियर हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *