हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से भारी मात्रा में गांजा ले जाते दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। तस्करी में इस्तेमाल हो रही कार को सीज कर दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में लगातार टीम चेकिंग कर रही है। चैङ्क्षकग के दौरान भीमगोडा बैरियर से ऊंचा पुल होते हुये पंत द्वीप पार्किंग से होते हुये चमगादड टापू को जाने वाले तिराहे से अण्डर पास को जाने वाली सीमेंटेड सड़क पर जाने लगे तो अण्डर पास से देखा तो अंडरपास के नीचे पीले नम्बर प्लेट लगी एक सफेद रंग कि स्विफ्ट डिजायर कार खडी थी। कार के पास दो युवक खड़े थे। पुलिस टीम को देखा तो दोनों युवक लालजीवाला वाले ग्राउण्ड की तरफ भागने लगे। टीम ने कुछ दूरी पर पकड़ लिया । तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से पंद्रह किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा की कीमत करीब चार लाख रुपये हैं । कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम विरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र सुरेश कुमार निवासी माजरा बस्ती चण्डीघाट श्यामपुर हरिद्वार व अर्जुन बुक्सा पुत्र अमर ङ्क्षसह निवासी जग मुक्तेश्वर आश्रम के सामने जगजीतपुर कनखल हरिद्वार बताया। गांजा को बेचने के लिए लाया गया था। आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली में संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ में इस धंधे से जुड़े कुछ लोगो के नाम सामने आए हैं जिसकी जांच की जा रही है।


















































