-बरामद गांजे की कीमत करीब एक लाख
हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से बरामद गांजे की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गयी। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अब गांजे के धंधे से जुड़े उन लोगों की तलाश कर रही है जो पकड़े तस्करों के संपर्क में थे।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। टीमों का गठन कर लगाया हुआ है। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर चेकिंग के दौरान एक ई रिक्शा पर शक होने पर रोककर रिक्शा चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति की तलाशी ली तो उनके पास मौजूद अलग—अलग बैग में गांजा बरामद हुआ। गांजा बरामदगी के आधार पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सौरव उर्फ पुष्पा पुत्र राजू निवासी गांव थाना हिडोलाखाल टिहरी गढवाल व हर्षित गुप्ता पुत्र अरविन्द निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश (हाल निवासी बैरागी कैम्प घोडा पुलिस लाईन काँलोनी) को गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों के कब्जे से दो किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस आरोपितों के संपर्क में रहने वालों की कुंडली खंगाल रही है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।


















































