– आरोपितों के कब्जे से पचास हजार की नकदी बरामद
हरिद्वार।
करीब दो महीने पहले सिडकुल थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट में शामिल फरार चल रहे दस—दस हजार के इनामी बदमाशों को सिडकुल व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से लूटी गई रकम के पचास हजार रुपए की नगदी बरामद की। वारदात में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना के बाद से फरार चल रहे बदमाशों पर एसएसपी ने दस—दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पकड़े आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फरार एक बदमाश की तलाश जारी है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पंद्रह फरवरी को राहुल कुमार पुत्र गोपाल निवासी ग्राम धनोरी थाना पिरान कलियर हरिद्वार की मोटरसाइकिल को गिराकर बदमाशों ने हथियारों की नोक पर डेढ$ लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। पीडि$त की तहरीर पर सिडकुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने लूट के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। लूट की घटना को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था। जबकि तीन लोग साजिश में शामिल थे। कुछ छह लोगों ने मिलकर लूट की प्लानिंग बनायी थी। फाइनेेंस कर्मचारी किस्त लेने के लिए गांव में आता था। कलेक्शन कर वापस लौटता था। इस बात की जानकारी तीन लोगों ने एकत्र कर लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को जानकारी थी। सटिक सूचना मिलने के बाद तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना में शामिल तीन आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। फरार चल रहे बदमाशों पर एसएसपी की आेर से दस—दस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। सिडकुल थाना पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फरार चल रहे अंकित पुत्र यशपाल निवासी रजापुर कलालहटी थाना फतेहपुर सहारनपुर व राजा अरुण उर्फ राजा पुत्र पहल ङ्क्षसह निवासी 56 ग्राम फतेहपुर जुनार लक्सर हरिद्वार को लक्सर व सहारनपुर से गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर लूटी की गई रकम के पच्चीस—पच्चीस हजार रुपए बरामद किए। दोनों बदमाशों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश जारी है। कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।