– आरोपितों के कब्जे से चोरी की सात बैटरी बरामद
हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में तीन दिन पहले सीसीटीवी कैमरे के रैक को तोड़ कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई सात बैटरी बरामद हुई। बरामद माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। आरोपितों पर इससे पूर्व भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तीन दिन पहले सर्वानन्द घाट भूपतवाला स्थित सीसीटीवी कैमरे के रैक को तोड$ कर 2 बैटरी 12 वोल्ट 75 एम्पीयर बैटरी को चोरी किये जाने के संबंध उपनिरीक्षक प्रीति दूर संचार सीसीटीवी हरिद्वार ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध क्षेत्र में घूमते देखे गए। संदिग्धों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया। लोकल मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। प्रशासनिक मार्ग अण्डर पास के नीचे खडडा पाॢकग से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गई सात बैटरी बरामद की। बरामद माल की कीमत करीब डेढ$ लाख रुपए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम रितेश पुत्र महिपाल निवासी खुडाना शामली उत्तर प्रदेश व राजन पुत्र जोनी निवासी झुग्गी झोपड$ी पार्क ग्रान्ड होटल के पास कनखल बताया। आरोपितों के विरुद्ध कनखल थाने व कोतवाली नगर में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।