Uncategorized

खण्डित मूर्तियां डालकर धार्मिक रंग देने का किया  प्रयास, एसएसपी ने निष्पक्ष जांच कर दिए कार्रवाई करने के आदेश

करोड़ों की संपति कब्जाने का प्रयास करने वाले तीन नामजद

हरिद्वार।
संत बाहुल्य क्षेत्र में करोड़ों की संपति पर कब्जा करने के प्रयास कर रहे भूमाफियाओ के अरमानों पर एसएसपी अजय सिंह के आदेश भारी पड़ गए। पीडि़त पक्ष की शिकायत मिलने पर एसएसपी ने निष्पक्ष जांच करने के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। प्लाट में खंडित मूर्तियां डालकर धार्मिक भावनाओ को भडक़ाने का प्रयास किया गया। जांच के बाद करोड़ों की संपति पर स्थानीय सत्तासीन पार्टी के स्थानीय नेता के सहयोग से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले उत्तर प्रदेश के तीन भूमाफियाओ को नामजद करते अज्ञात तीन के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
नगर कोतवाली अंतर्गत भूपतवाला स्थित करोड़ों की संपति पर कब्जे के प्रयास करने के लिए उसमें खंडित मूर्तियां रखकर प्लाट को अपना बताकर दूसरे पक्ष पर मूर्तियां तोडऩे का आरोप लगाया। संपति को कब्जाने वाले भूमाफियाओ को स्थानीय भाजपा नेता भी मदद में सहयोग कर रहा था। जमीन का असली स्वामी जमीम के दस्तावेज लेकर एसएसपी अजय सिंह से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। एसएसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने के कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। मामले की जांच करने के बाद नगर कोतवाली में लुधियाना पंजाब निवासी देवी दयाल शुक्ल पुत्र कमला प्रसाद शुक्ल से तहरीर लेकर तीन युवकों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। विवादित जमीन पर खण्डित धार्मिक मूतियां डालकर प्रकरण को धार्मिक रूप देते हुए आमजन की धार्मिक भावनाओ को भडकाने का आरोप लगाया। धार्मिक भावनाओ से जुडा मामला होने के चलते प्रकरण होने पर पुलिस ने गंभीरता से लिया।
नगर केतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि तहरीर के आधार समीर गुफ्ता पुत्र रणवीर कुमार गुप्ता निवासी शक्ति खण्डवाला कलापुरम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, वीर विक्रम सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी लवकनी थाना गौरी बाजार देवरिया उत्तर प्रदेश व अमित जैनी पुत्र लखमीचन्द जैनी निवासी सेक्टर-83 नोएडा उत्तर प्रदेश को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच करने में प्रकरण से जुड़े जो भी लोग शामिल होंगे उनको भी नामजद किया जाएगा। भूमाफियाओ को भूमाफियाओ को पनाह नहीं लेने दी जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *