हरिद्वार।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाएं अङ्क्षहसा के मार्ग पर चलें और समाज में ङ्क्षहसात्मक गतिविधियों के खिलाफ लगातार संघर्षरत रहे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व विधायक रामयश ङ्क्षसह ने कहा कि महात्मा गांधी का नैतिक बल इतना था कि उन्होंने चौरी चौरा आंदोलन में हुई ङ्क्षहसा के कारण उसे आंदोलन को ही वापस ले लिया और ङ्क्षहसा से मिलने वाली आजादी को ठुकरा दिया। बापू को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि अङ्क्षहसा को हम अपने जीवन में धारण कर उसका अनुसरण करें। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष आेपी चौहान और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि गांधी जी ने आजादी का जश्न में शामिल न होकर नोवाखाली में हो रहे दंगों को रोकने के लिए आमरण अनशन पर बैठ गए और उनके अनशन का प्रभाव यह हुआ कि दंगाइयों ने हथियार छोड$ दिए। यह गांधी का नैतिक और सैद्धांतिक बल था कि दंगा करने वाले भी शर्मसार हो गये। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सोम त्यागी, चौधरी करतार ङ्क्षसह खारी, चौधरी बलजीत ङ्क्षसह, ब्लाक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, पार्षद कैलाश भट्ट, मनोज जाटव, सीपी ङ्क्षसह, समर्थ अग्रवाल, करण ङ्क्षसह राणा, आकाश बिरला, सचिन पालीवाल, हरजीत ङ्क्षसह, अवधेश कुमार, आेमप्रकाश ग्वाली, आकाश ऋतुराज, अशोक गुप्ता, भुवनेश पाठक आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।