47 सीटर बस में बैठाए 124 यात्री
हरिद्वार।
प्राइवेट बस संचालक पैसे कमाने के लालच में जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते। सैकड़ों किलोमीटर लंबा सफर लबालब सवारियों से भरी बस ने तय कर लिया। मजेदार बात है कि रास्ते में कहीं नहीं रोका गया। श्यामपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बस को रोका। बस सैंतालीस सीट सवारी के लिए पास हुई थी पर बस दोगुनी से भी ज्यादा सवारियां निकली। पुलिस ने बस का चालान कर सीज कर दिया। अन्य वाहनों की मदद से सवारियों को उनकी मंजिल तक भेजा गया।
थाना श्यामपुर पुलिस रूटीन चेकिंग में बस को चेक किया गया। बस 32 सीट व 15 स्लीपर में पास है जिसमें कुल मिलाकर 47 सवारियां बस में परिवहन की जा सकती हैं। चेकिंग के दौरान बस में 124 सवारियां मिली। बस को सीज कर थाना श्यामपुर पर दाखिल किया गया है तथा सवारी के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उनकी मंजिल की ओर रवाना किया गया है। सभी सवारियां पीलीभीत उत्तर प्रदेश से देहरादून जा रही थी।
इससे पूर्व भी थाना श्यामपुर पुलिस ने 28 अगस्त को चंडीघाट पर देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही (प्रत्येक टिकट 70) बस को चेक किया गया था। बस 32 सीट और 15 स्लीपर, कुल 47 सवारियों पर पास थी। बस मेंकुल 185 सवारियां होने पर बस को थाने लाकर सीज किया गया था। यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने कंपनी फोन कर तीन अतिरिक्त बसें मंगाकर उन बसों से सवारियों को लखीमपुर खीरी भेजा गया था।