हरिद्वार।
हाल ही में रुस के पिटर्सबर्ग मे संपन्न हुई वल्र्ड विमेंस पावर लिफ्ंिटग चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली शिवालिक नगर की टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी संगीता राणा को राष्ट्रीय व्यापार मंडल की और से स्मृति चिन्ह देकर व शाल आेढ$ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि प्रतिभाआे का सम्मान किया जाना चाहिए। संगीता राणा ने रशिया में पूरी दुनिया के खिलाडियों के बीच भारत का परचम लहराते हुए तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व देश का मान बढ$ाया है। संगीता राणा की सफलता से यह एक बार फिर साबित हो गया है कि खेल, राजनीति, व्यापार या नौकरी महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। संगीता राणा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से हौसला बढ$ता है और आगे बढ कर जीतने के लिए प्रेरणा मिलती है। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विनीत धीमान व जिला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल ने कहा कि प्रतिभाआे का सम्मान करने से समाज का सम्मान होता है और अन्य खिलाडियो को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। सम्मानित करने वालो मे मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुधीश श्रोत्रीय, महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड$ी, व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू, जिला सचिव विशाल माथुर, जिला सचिव भारत तलुजा, जिला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष पुनीत गोयल, जिला महामंत्री संजय सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही, ज्वालापुर अध्यक्ष हरविंद्र सिंह, अर्पण ग्रोवर, कनखल अध्यक्ष पंकज सवन्नी, जिला उपाध्यक्ष संगीता बंसल, ेहलता चौहान, लक्सर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अरविन्द चौधरी, संजीव कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे।