हरिद्वार।
शुक्रवार देर शाम को एक खबर वायरल हो रही थी जिसमें बताया गया कि उत्तरी हरिद्वार निवासी के तीन लाख रुपये चोरी हुए हैं, जबकि एक वीडियो जो रोड़ीबेल वाला से ही वायरल हुआ मैं कुछ और ही दिखाई दे रहा है। कुछ लोग जुआ खेलते नजर आ रहे है जिसमें नोटों की गड्डियां इधर की उधर की जा रही है तो माना जाए के तीन लाख लूटे नहीं गए बल्कि लुटवाये गए है। सूत्रों की माने तो यह वीडियो रोड़ी बेल वाला क्षेत्र के राजू नंगा के ठीये का है, जिसका नाम हमने भी पहली बार सुना है शायद ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वालो ने भी पहली बार नाम सुना होगा, परंतु बताया जाता है कि नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध नशे, सट्टा, जुएं का राजू नंगा बेताज बादशाह कहा जाता है वीडियो में कोन कोन शामिल है जानकर लोग समझ सकते है, पहले शराब का जखीरा पकड़ा जाता है, अब लाखो रुपये का सट्टा खेला जा रहा है। धर्म नगरी के प्रतिबंधित क्षेत्र में माफिया राज की करतूतों की वीडियो लगातार वाइरल हो रही, लॉ एंड ऑर्डर का ढिंढोरा पीटने वाले प्रशासनिक अधिकारी माफिया राज के आगे अदने नज़र आ रहे है। मुख्यमंत्री के मिशन 2025 नशामुक्त अभियान पूरी तरह फेल हो चुका है, 2025 भी समाप्ति की ओर नशा बढ़ने की ओर अग्रसर है..


















































