उत्तराखंड हरिद्वार

श्रीकृष्णा धाम में विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की तीन दिवसीय बैठक आज से

हरिद्वार।
बृहष्पतिवार से कनखल स्थित श्रीकृष्णा धाम में विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की तीन दिवसीय बैठक आयोजित की जा रही है। यह जानकारी आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने दी है। कहा कि बैठक में सभी अखाड़ों के संत शामिल होंगे। बैठक में सरकार द्वारा मठ मंदिर के अधिग्रहण समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा हिंदु समाज को एकसूत्र में बांधने और हिंदूत्व को आगे बढ़ाने आदि मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता कायम रखने के लिए संत समाज को एकजुट होना होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *