उत्तराखंड हरिद्वार

श्यामपुर क्षेत्र में महिला का अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप

लालढांग।
श्यामपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर गाजीवाली गांव में  उमेश्वर धाम के बीच हाईवे के किनारे खाली पड़े एक प्लॉट में एक युवती का अध जला शव पड़ा मिला! शव पड़ा होने की सूचना पर तत्काल थाना श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की, श्यामपुर पुलिस द्वारा मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी गई, इसके बाद पुलिस प्रशासन के तमाम उच्च अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की! प्रथम दृष्टिया शव को कोई पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया गया प्रतीत हो रहा है, जिसमें केवल  शव के पैरों के पंजे और हाथों की कलाई ही शेष बची! बाकी पूरी बॉडी जल चुकी है! युवती की उम्र करीब 21 से 25 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है! स्थानीय लोगों के अनुसार घटना देर रात की प्रतीत हो रही है।
हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं की जा सकी!
 घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल सहित फॉरेंसिक टीम और समस्त पुलिस अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 श्यामपुर थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पूछताछ की जा रही है! फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है! मृतका की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुमशुदा महिलाओं की रिपोर्ट की भी छानबीन की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *