- Homepage
- Uncategorized
- cctv से सामने आया वाइरल वीडियो का सच
cctv से सामने आया वाइरल वीडियो का सच
हरिद्वार।
रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम बंगाली अस्पताल पर लगे आरोपी सेवाश्रम के सचिन स्वामी दया मूर्ति आनंद महाराज ने खंडन करते हुए बताया कि अस्पताल को बदनाम करने के लिए फेक वीडियो बनाकर वायरल की गई जबकि अस्पताल में लगे कैमरे में देखने पर पूरी सच्चाई सामने आ रही है उन्होंने बताया कि सत्यम नामक व्यक्ति अस्पताल के बाहर अपनी एंबुलेंस खड़ी करके रखता है। बताया कि यह एंबुलेंस चालक जब अस्पताल से किसी मरीज को एम्स के लिए रेफर किया जाता है तो यह उसे वहां ना ले जाकर कहीं और दूसरे अस्पतालों में ले जाता है इसका उसमें क्या दिए है यह हमें नहीं मालूम लेकिन कई बार शिकायत आने के बाद अमुक व्यक्ति की एंबुलेंस को अस्पताल में प्रतिबंधित किया गया है। बुधवार रात को एक लड़की को उसके परिजन स्कूटर पर लेकर आए थे जिसने फांसी लगाई थी डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित किया था और कनखल थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी मौके पर पुलिस ने आकर बॉडी को जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा वहीं दूसरी ओर परिजनों ने अस्पताल के एंबुलेंस सुविधा न लेकर बाहर से एंबुलेंस हायर की थी जो उसे व्यक्ति की थी जिसको अस्पताल परिसर में प्रतिबंधित किया गया था उसके एंबुलेंस लेकर आने पर गेट पर खड़े गार्ड ने फोन पर उन्हें भी बताया था फिर भी वह अस्पताल परिसर में अपनी एंबुलेंस लेकर आ गया जैसा कि सीसीटीवी कैमरा में साफ दिखाई दे रहा है एंबुलेंस इमरजेंसी वार्ड से थोड़ा पहले मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी थी जिसे चालक सत्यम द्वारा और आगे कर जहां पर प्रिस्क्रिप्शन पेपर बनाए जाते हैं वहां लाकर खड़ी कर दिया और वापस जाकर वही लोगों के बीच में खड़ा हो गया जैसे ही लड़की के शव को लेकर उसके परिजन बाहर आए तभी सत्यम दौड़कर जाता है और अपनी एंबुलेंस को गेट के बाहर ले जाता है इस बीच कुछ लोग वहां पर लड़की केशव को हाथ में ले जाते हुए वीडियो बना रहे हैं यह भी सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है उनका अध्याय सीधे-सीधे अस्पताल को बदनाम करने का है जबकि रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम सेवा के लिए ही खोला गया है। जिलाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद सीएमओ को अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए थे इस पर स्वामी दया मूर्ति अन्य बताया कि सीएमओ का फोन आया था उससे पहले ही हमारे द्वारा सारे सीसीटीवी फुटेज उन्हें भेज दिए गए हैं यदि कोई जांच के लिए आता भी है तो सच्चाई सबके सामने है।















































