Uncategorized

पूर्व ब्लाक अध्यक्ष की बेटी को बंधक बनाकर बदमाश ने लाखों की लूट

हरिद्वार ।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की पॉश कालोनी में दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियारों के बल पर होटल कारोबारी व कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष की बेटी को बंधक बनाकर बदमाश ने लाखों की लूट को अंजाम दिया। बदमाश लाइसेंस की रिवाल्वर व कार लेकर फरार हो गए। पकड़े जाने के डर से कार को दिल्ली हाईवे पर छोड दिया। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका—मुआयना कर बदमाशों की धरपकड के प्रयास को टीमों का गठन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। बदमाशों को गिरफ्तार कर जल्द लूट का खुलासा करने के निर्देश दिए।
रानीपुर कोतवाली अंतर्गत पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर के के-कलेक्टर में होटल कारोबारी व कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर चौधरी अपने परिवार के साथ मकान नंबर 89 में रहते हैं। सुबह करीब ग्यारह बजे के आसपास तीन बदमाश कारोबारी के घर में घुसे और बेटी को असलहे के बल पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने घर को खंगालना शुरू किया । घर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात, लाइसेंसी रिवाल्वर, नगदी लेकर बदमाश घर के बाहर खड़ी कारोबारी की कार में बैठकर फरार हो गए । घटना के बाद डरी—सहमी बेटी ने पिता के पहुंचने पर घटना की जानकारी दी । घटना के समय कुलबीर चौधरी घर के नजदीक पार्क में टहल रहे थे। कारोबारी ने पुलिस को लूट की सूचना दी। दिनदहाड़े लूट की वारदात से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कारोबारी की बेटी से बदमाशों के हुलिए संबंध में जानकारी ली । कालोनी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिङ् डोभाल ने घटनास्थल पहुंच कर पीड़ित परिवार से जानकारी लेने के बाद मौका—मुआयना कर टीमों का गठन कर बदमाशों की धडपकड को लगाया। घटना के पीछे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंग का नाम भी सामने आ रहा है। बदमाश वारदात के बाद पुलिस की घेराबंदी के चलते कारोबारी के घर से लूटी गई कार को दिल्ली हाईवे पर छोड लावारिस छोड़ गए । पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की आवाजाही पड$ताल कर रही है । एसएसपी का दावा है लूट की घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *