– जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल
हरिद्वार। kalu verma
दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में पांच साल के मासूम की हत्या ने तीर्थनगरी को दहला दिया था। पुलिस टीम हत्यारोपी की तलाश में लगातार प्रयास कर रही थी। बुधवार की रात पुलिस टीम के साथ हत्यारोपी की मुठभेड़ हो गयी। बदमाश ने गोली मारकर दारोगा घायल कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस मिला। हत्या के बाद से फरार चल रहा था। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत आला अधिकारियों ने रात में ही मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। घायल बदमाश व दारोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मीडिया को जानकारी दी कि 9 दिसम्बर 2023 को चमगादड़ टापू में एक झोपड़ी में पांच साल के मासूम का शव मिला था। शव क्षत—विक्षत था। मृतक की शिनाख्त राजेश पुत्र चिरंजीवी लाल निवासी ग्राम मझौला थाना मझौला जिला हरदोई (हाल झुग्गी—झोपड$ी चमगादड टापू हरिद्वार) के पांच वर्षीय बेटे अजीत के रुप में हुई। 8 दिसम्बर को घर से झोपड़ी लेने गया था। तभी से लापता था परिजनों ने काफी तलाश किया पर कुछ पता नहीं चल पाया था। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरु की गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा व सीआईयू प्रभारी एेश्वर्या पाल के नेतृत्व में टीमों का गठन कर हत्या के खुलासे में लगाया गया था।
एसएसपी ने बताया कि टीम ने खुलासे के लिए क्षेत्र में लगे लगभग 20 सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण व चमगादड टापू में रहने वाले करीब 10 लोगों से पूछताछ की गयी। गत रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि चमगादड़ टापू में एक संदिग्ध तमंचा लेकर घूम रहा है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार करने के प्रयास किए। घेराबंदी होने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। बदमाश की गोली सीआईयू में तैनात दारोगा पवन डिमरी के लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर फायर कर पैर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद बदमाश लडखड़ा कर वहीं गिर गया। घायल दारोगा व बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए आरोपी ने 8 दिसम्बर की रात पांच वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या करने का गुनाह कबूल लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम दीपक उर्फ प्रदीप पुत्र विनोद निवासी चाईल्ड होम अलीपुर दिल्ली बताया। वह चमगादड़ टापू में एक दुकान पर काम करता था। घटना वाले दिन उसने शराब पी हुई थी। मासूम के साथ कुकर्म का प्रयास किया। असफल होने पर पकड़े जाने के डर से मासूम की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया। एसएसपी ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।