Uncategorized

आखिर जेल पहुंच ही गया हजारो लोगो को सपनो का घर दिलाने वाला धोखेबाज़, सुने ये कहानी पीड़ितों की जुबानी

हरिद्वार।
देवभूमि धर्मनगरी में शानदार लोकेशन पर प्लॉट खरीद कर अपना आशियाना तैयार करने की योजना बना रहे लोगों को सुहाने सपने दिखाकर ठगने वाले ऑक्टेगन बिल्डर के मालिक एवं गैंग लीडर कुलदीप नंदराज जोग और सहयोगी महिला अंजली त्यागी को दबोचने में हरिद्वार पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ठगी के शिकार हुए पीड़ित लोगों में न्याय की उम्मीद जगाई है।
https://youtu.be/cus9Tss-j8Q?si=Z2WoJ8FXZeoncYiJ
पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग लीडर कुलदीप नन्दराजोग ने ऑक्टागन बिल्डर्स प्रा0लि0 के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कम्पनी बनाई है। कम्पनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर लोगो को धर्मनगरी में उनके सपनों का घर, गंगा किनारे आदि स्लोगन से देश भर के पेंशनर को रिझाकर धोखाधडी की जाती रही है। जानकारी के अनुसार यह धोखाधड़ी का धंधा बीते 10 -12 वर्षों से चल रहा था। जिसमें सो, दो सौ, पाँच सौ नहीं बल्कि हजारों लोगों को बेवकूफ बनाया गया। अपने आप को ठगा महसूस करने के बाद जब लोग पुलिस की शरण में गए तो तत्कालीन पुलिस अधिकारियों ने भी इस मामले से पल्ला झाड़ लिया। अधिकतर के मुकदमे लिखने से मना कर दिया। उन्हें राजस्व प्रशासन या न्यायालय की शरण मे जाने का ज्ञान दिया गया। परेशान पीड़ित बुजुर्ग लोगों द्वारा बार-बार दिल्ली और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, आदि प्रदेशो से हरिद्वार आकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मुकदमा लिखाने ओर अपनई मेहनत की कमाई या सपनो का घर पाने की उम्मीद में हरिद्वार आकर अधिकारियों के कार्यालय और थानों में सर पटक पटक कर वापस जाते रहे। धोखेबाज बिल्डर की राजनीतिक पकड़ और सांठ- गांठ के चलते उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी। बीते जून माह में इन्हीं पीड़ित लोगों द्वारा प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता की गई थी। जिसमें उन्होंने यह सब खुलासा किया। उनकी पीड़ा को समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पोर्टल ओर शोसल मीडिया द्वारा प्रशासन और सरकार को जगाने का काम किया गया। इसके बाद शासन प्रशासन कुंभ करनी नींद से जगा और आप ऑक्टागन बिल्डर के मालिक कुलदीप नंदराज जोग और उसके गैंग में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर या उत्तराखंड पुलिस पोर्टल पर जिन लोगों ने शिकायत की थी उन पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा पहले कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही थी। लेकिन जून माह के बाद पुलिस और प्रशासन सक्रिय होने के बाद नंदराज जोग और गैंग के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा साक्ष्य जुटाए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सोमवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कुलदीप नंदराज जोग और उसकी पार्टनर अंजलि त्यागी को संबंधित मामलों में जेल भेजा गया। इसके अलावा गैंग के अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र डोभाल ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। बताया कि कुलदीप नंदराज जोग और अंजलि त्यागी पर करीब चार दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इस गैंग ने प्रथम दृष्टया कई व्यक्तियों से करीब 60 करोड रुपये की धोखाधडी किया जाना का पता चला है। बताया कि गैंग में गैंग लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नन्दराजोग, अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गाँधी सक्रिय सदस्य है।
यह गैंग लीडर एवं इसके सदस्य स्वयं एवं अपने साथियो के साथ अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु सामुहिक रुप से लोगो से जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करते है। जिसके सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर वर्तमान समय तक कुल 45 एवं उ0प्र0 मे 03 अभियोग पंजीकृत है । वर्तमान मे उक्त गैंग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध प्लॉट के नाम पर पैसा लेने के शिकायते प्राप्त हो रही है। उक्त गैंग लीडर व सदस्य अभ्यस्त अपराधी है।
प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद द्वारा तैयार किये गए गैंग चार्ट पर जिलाधिकारी हरिद्वार के अनुमोदन पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0- 364/23 धारा- 2(ख)(एक)(ग्यारह)/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग मे दिनांक- 17धारा09धारा23 को वांछित अभि0 कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल नि0 निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा0लि0 H- 218 हाल पता D-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर नोएडा उ0प्र0 व उसकी सहयोगी अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी नि0 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0प्र0 को ऑक्टागन बिल्डर्स कार्यालय शान्तरशाह बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध वर्ष 2018 मे थाना बहादराबाद हरिद्वार पर गैंगस्टर अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त गैंग द्वारा की गयी धोखाधडी के सम्बन्ध मे गैंग के सदस्यों के बैंक अकाउन्ट एवं अभिलेखो की विस्तृत जाँच कर वास्तविक धोखाधडी की रकम की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में
1- प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद रविन्द्र शाह
2- व0उ0नि0 आनन्द मेहरा
3- उ0नि0 प्रदीप राठौर
4- उ0नि0 पंकज कुमार
5- उ0नि0 ललिता चुफाल
6- हे0कानि0 विनोद चौहान
7- कानि0 दिनेश चौहान
8- कानि0 अंकित कुमार
9- कानि0 विकास थापा
10- कानि0 त्रिलोक बिष्ट

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *