Uncategorized

पिता पुत्र के हौसले ने पकड़वाया पूरा गैंग, सपेरा बनकर घर में आया था लूट करने

लक्सर।
लूटपाट के इरादे से घर में घुसे सपेरा गैंग के एक सदस्य को मकान मालिक पिता पुत्र ने दबोच लिया। ग्रामीणों के इकठ्ठा होने पर अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ के बाद छापेमारी करते हुए गैंग के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक महिला भी शामिल है। गैंग लगातार लूटपाट व चोरी वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने कई घटनाआें में लूटी गयी नकदी, जेवरात व तमंचा आदि बरामद किए हैं। लूटपाट करने आए गैंग के सदस्य को दबोचने वाले पिता पुत्र को एसएसपी ने सम्मानित किया है। जिला पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 15 मार्च की तड$के लकसर क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में तीन बदमाश दीवार फांदकर नीरपाल के घर मे घुसे और हथियारों के दम पर परिवारजनों को धमकाते हुए लूटपाट शुरू कर दी। नीरपाल और उनके पुत्र उपलक्ष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक बदमाश ने उपलक्ष पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल बाल बचा। पिता पुत्र ने हिम्मत से काम लेते हुए एक बदमाश को मौके पर ही पकड लिया। जबकी दो अन्य बदमाश ग्रामीणों की भीड$ जमा होती देख फरार हो गए। सूचना मिलने पर लकसर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नीरपाल सिंह व उनके पुत्र को इलाज के सीएचसी लकसर भिजवाया। साथ ही पकड$े गए बदमाश गगन पुत्र आेमप्रकाश निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी को तमंचे व कारतूस सहित हिरासत में लेकर फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। पूछताछ में गैंग के सदस्य गगन ने बताया कि उसने अपने भाई नितिन व वतन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके सपेरा गैंग ने लकसर क्षेत्र में कई घटनाआें को अंजाम दिया है। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए गैंग के अन्य सदस्यों गगन पुत्र आेमप्रकाश, नितिन पुत्र विनोदनाथ, पूजा पत्नि सोनू बंगाली, गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी ग्राम घिस्सपुरा पथरी व गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी सपेरा बस्ती चण्ड$ीघाट निकट कुष्ट आश्रम थाना श्यामपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशनदेही पर अलग—अलग वारदातों में लूटी गयी नकदी व जेवरात आदि बरामद किए। गैंग के तीन सदस्य वतन पुत्र आेमप्रकाश, घमीर पुत्र नीटू व नीूट पुत्र कमलू निवासी ग्राम घिस्सुपुरा पथरी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस टीम में लकसर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी एसआई मनोज नौटियाल, भिक्कमपुर चौकी प्रभारी एसआई अशोक रावत, लकसर कस्बा चौकी प्रभारी एसआई नीरज रावत, रायसी चौकी प्रभारी एसआई प्रवीन बिष्ट, महिला कांस्टेबल गीता चौहान, हेड कांस्टेबल बलविन्द्र सिंह, कांस्टेबल अनिल पंवार, दीपक ममंगाई, अजीत तोमर, ध्वजवीर सिंह, तरसेम सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *