हरिद्वार/ कालू वर्मा।
कोतवाली नगर में स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महामण्डलेश्वर शिष्य महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज निवासी श्री बालाजी धाम गाजीवाली श्यामपुर कांगडी श्यामपुर ने तहरीर देकर कोतवाली क्षेत्र एक आश्रम में बैठक कर उनके नाम के फर्जी हस्ताक्षर कर उसका दुरुपयोग करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि श्री बालाजी धाम गाजीवाली श्यामपुर कांगडी हरिद्वार के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाडे का महामण्डलेश्वर तथा हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तहरीर देकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी दी कि गैर मौजूदगी में उनकी ईमानदार छवि को धूमिल करने के लिये कुछ लोगों ने एक षडयन्त्र किया गया। फर्जी मिटिंग जयराम आश्रम हरिद्वार में दिखाकर कुछ भूमाफियाओ से जुडे सम्पत्ति कब्जाउ कुछ षडयन्त्रकारियों ने भारत साधु समाज नई दिल्ली की मीटिंग दिखाते हुए करते हुए छल कपट व कूटरचना करते हुए मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धोखाधडी करने की नीयत से कार्यवाही रजिस्टर पर कुछ प्रस्ताव पारित कराए गए। वह किसी मीटिंग में उपस्थित नहीं रहे न ही कोई हस्ताक्षर किये। धोखाधडी करने की नीयत से उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उनका कुछ लोग दुरूपयोग कर रहे है। स्वामी ऋषिश्वरानन्द की ओर से मनोहर लाल एडवोकेट के भेजे गये नोटिस पर फर्जी मिटिंग की जानकारी लगी। कार्यवाही रजिस्टर की प्रतियों को बिहार का एक कथित साधु केशवानन्द ने भारत साधु समाज आध्यात्मिक योगाश्रम नगर पंचायत जौक की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करने के लिए प्रयोग किया गया। एसडीएम यमकेश्वर के न्यायालय में धारा 145 सीआरपीसी की कार्यवाही में भी प्रयोग किया गया। फर्जी हस्ताक्षर कर निजी लोगों की संपति को कब्जाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। इससे पूर्व स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महामण्डलेश्वर ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारवार्ता कर धोखाधड़ी की जानकारी दी थी।