सुर सरिता म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सामूहिक देशभक्ति गीत द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का होगा प्रयास
हरिद्वार:
सुर सरिता म्यूजिकल ग्रुप के देश विदेश से पधारे 70प्रसिद्ध गायकों एवं गायिकाओं द्वारा आगामी 31 अगस्त को सामूहिक देशभक्ति गीत द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का एक छोटा सा प्रयास –
सुर सरिता म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 30-31 अगस्त को होटल गंगा आतिथ्यं मे देश विदेश से पधारे गुणी सिंगर्स अपनी स्वर लहरियों से माँ गंगा के किनारे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे उस के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है सभी विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके है
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सरिता अग्रवाल के नेतृत्व मे इस की रिहर्सल 30 अगस्त को की जाएगी तथा 31 अगस्त को गणमान्य अतिथियों के सामने उसका प्रदर्शन किया जायेगा















































