-छात्रों ने रानीपुर मोड पहुँच, संभाली यातायात कमान
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने निदेशालय यातायात से जारी निर्देशों पर स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया। जनपद पुलिस ने अलग—अलग स्कूलों में जाकर छात्रों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। यातायात के नियमोंं को धरातल में दिखाने को रानीपुर मोड़ में छात्रों को यातायात कंट्रोल करने की कमान भी सौंपी गयी। छात्रों ने यातायात व्यवस्था का हिस्सा बनने पर अपने को गौरान्वित महसूस किया।
बुधवार को निरीक्षक यातायात द्वितीय राजेंद्र नाथ ने अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में एक यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, ट्रैफिक सिगल एवं ट्रैफिक संकेत की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्याॢथयों को समझाया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। ट्रिपल राइङ्क्षडग न करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएँ। इसके साथ ही गोल्डन ओवर की महत्ता एवं सड़क दुर्घटना में तुरंत सहायता प्रदान करने के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। गोष्ठी के बाद छात्र-छात्राओं को रानीपुर मोड$ चौक पर लाया गया जहाँ उनके माध्यम से चौक यातायात का संचालन करवाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपर उपनिरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार ङ्क्षसह, अपर उपनिरीक्षक यातायात दीवान ङ्क्षसह तोमर, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सरकार एवं अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।













































