महादेव प्राइवेट आईटीआई फेरूपुर में दीक्षांत समारोह: छात्रों को मिला प्रोत्साहन और प्रमाणपत्र
हरिद्वार।
महादेव प्राइवेट आईटीआई फेरूपुर में बुधवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रधानाचार्य राकेश कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. जयपाल सिंह चौहान, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) एवं पूर्व जिलाध्यक्ष का पुष्पमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया।
डॉ. चौहान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने कहा, “आपने बड़ी मेहनत और लगन से आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण की है और जीवन के एक चरण से दूसरे में प्रवेश किया है। इसी लगन के साथ अपना, समाज का और देश का विकास करें।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में योगदान देने का आह्वान किया तथा छात्रों को आईटीआई प्रमाणपत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य राकेश कुमार वर्मा ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए छात्रों को जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सच्चाई और ईमानदारी के साथ कर्तव्य निभाने का मंत्र दिया तथा प्रमाणपत्र वितरित किए।
इस अवसर पर निवर्तमान जिला मंत्री मोहित वर्मा ने भारत सरकार की कौशल विकास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आईटीआई कुशल, दक्ष और स्किल्ड वर्कर्स तैयार करके प्रधानमंत्री के ‘स्किल इंडिया’ संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने भारत में औद्योगिक क्रांति लाने और उच्च गुणवत्ता वाले वर्कर्स तैयार करने पर जोर दिया।
समारोह में गौरव पाल, सचिन जोशी, रीना निश्चल, रजनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
यह समारोह युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाने और आर्थिक विकास में योगदान देने के प्रयासों को रेखांकित करता है।

















































