Uncategorized

राज्य स्थापना रजत जयंती पर लगाए पर्वतीय व्यंजनों के स्टाल  

हरिद्वार।
चिन्मय डिग्री कालेज में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम  का उद्घाटन मुख्य अतिथि संतोष कुमार गुप्ता भेल जीएम एच आर,  आलोक शुक्ला सचिव चिन्मय महाविद्यालय एवं  प्राचार्य डा. आलोक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर गढवाली भाषा में सरस्वती वंदन के साथ किया। महाविद्यालय में रजत जयंती अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्वतीय व्यंजनों के स्टाल लगाए गए जो की आकर्षण का केंद्र रहा। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड राज्य के स्थापना को लेकर अपने—अपने व्यक्तव्यों में अभिभाषित किया। साथ ही छात्रा ने गढ$वाली गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर उत्तराखंड राज्य की संस्कृति को उजागर किया। महाविद्यालय में रजत जयंती अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नाना प्रकार के पर्वतीय व्यंजनों के स्टाल लगाए गए जो की आकर्षण का केंद्र रहा। छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए पहाड़ी व्यंजनों की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार गुप्ता ने सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इन 25 वर्षों में विकास कार्य तेजी से हुआ है। जबकि प्रदेश में कई बार प्राकृतिक आपदाएं आ चुकी है  लेकिन फिर भी तत्कालीन सरकारों ने उत्तराखंड राज्य को मजबूती से खड़ा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास हेतु आम जन की सहभागिता जरूरी है तभी हमारा राज्य समृद्धशाली राज्य बन सकता है। उत्तराखंड स्थापना रजत जयंती दिवस पर कालेज के प्राचार्य डा. आलोक अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को अस्तित्व में आए 25 बार पूर्ण हो चुके हैं। उत्तराखंड राज्य इन 25 वर्षों में सतत विकास की ओर अग्रसर होते हुए एक मजबूत वट वृक्ष बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में उत्तराखंड राज्य में चौमुखी विकास कार्य हुए हैं। तत्कालीन राज्य सरकार ने भी उत्तराखंड राज्य को मजबूती प्रदान करने हेतु रोजगार, स्वास्थ्य, और गांव—गांव तक सड़कों तक जोड़ने का तथा प्रयास किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *